"आओ कलीसिया का निर्माण" यीशु मसीह का हिंदी भजन
ऐ जवान हर मौसम में कर तू काम,
आगे बढ़ता जा करने को तू निर्णय जो है यीशु की कलीसिया,
जिम्मेदारी तुझे दिया,
मेक इन इंडिया
1. मेह बारसे बाढ़े आवे,
चाहे चले आंधियाँ उस घर पर टक्कर लगे,
चाहे गिरे बिजलियाँ। वो कभी न डिगेगा,
वो कभी न गिरेगा,
चट्टान पर होगा जो मकान।
2. बालू में बनाएगा घर,
खड़ा न रह पाएगा आँधी पानी के टक्कर से घर तेरा गिर जाएगा,
ये दूशमन को सुन ले,
इसका मन में तू रखले यीशु ही होगा कप्तान।
3. जागो जरा नींद से,
करो आँधी का सामना ये हर मौसम में उठेगी,
इनसे न घबरा जाना मजबूत भारत बनायें और ये कहते हम जायें मेक इन इंडिया।
👇👇👇👇👇👇

0 Comments