"जीवन मीलिया" येशु मसीह का हिंदी भजन
जीवन मिलेया मिलेया
आशीष ठहरी ठहरी
बरकत आयी आयी ऐ खुदा (4x3)
बंधनों टूटे टूटे
ग़म भी छूटे छूटे
आंसू सूखे सूखे ऐ खुदा (4x2)
जीवन मिलेया मिलेया....
1)
मेरी ढाल वो बन जाता
ख्याल रखता हर पल का (2x2)
मेरे दुख सुख का साथी
मेरे साथ साथ चलता (2x2)
ना मैं रुकना रुकना
ना मैं थकना थकना
करूँगा महिमा महिमा ऐ खुदा (4x2)
हो, बंधन टूटे, टूटे.....
जीवन मिलेया, मिलेया.....
2)
ईमान जो मैंने किया
हाथ तेरा थाम लिया (2x2)
तूने मुझ पे तरस किया
मुझे चंगा कर दिया (2x2)
आनंद पाया पाया
तू जब से आया आया
दुश्मन हारे हारे ऐ खुदा (4x2)
हो, बंधन टूटे, टूटे.....
जीवन मिलेया, मिलेया.....
3)
यीशु जीवन का सागर
भरपुरी देता है (2x2)
मुझे बेटा बनाकर
वो आशीष भी देता है (2x2)
ना कोई तुझसा मिलेगा
ना कोई तुझसा होगा
तू सबसे सुन्दर सुन्दर ऐ खुदा (4x2)
हां, बंधन टूटे, टूटे .....
जीवन मिलेया, मिलेया.....
बंधन टूटे, टूटे .....
जीवन मिलेया, मिलेया.....

0 Comments