''वो जंग कभी नहीं हारते" यीशु मसीह का हिंदी भजन
जिसमें यहोवा का रूह है बसता
उसके आगे कोई दुश्मन न टिकता (2x2)
जिनके दिलों में है बसता यहोवा -2
वो जंग कभी नहीं हारते -4
जिनके दिलों में है बसता यहोवा
जिनके आगे आगे चलता यहोवा (2x2)
वो जंग कभी नहीं हारते -6
चिंता चाहे घेर ले मेरे मंसूबों को
दुख चाहे घेर ले मेरे जीवन को (2x4)
मदद जिनकी करता यहोवा -4
वो जंग कभी नहीं हारते -6
यहोवा के दीवानों को कौन ललकारेगा
करेगा जो जुर्रत वो मौत को पुकारेगा (4x4)
जोर जिनका बनता यहोवा -4
वो जंग कभी नहीं हारते
बैरी चाहे ले आए साथ लाखों लाख रथ
हिल जाते देख के
यहोवा का जलाली हाथ हाथ
जिनका पकड़े यहोवा -4
वो जंग कभी नहीं हारते -6
👇👇👇👇👇👇

0 Comments