Sukhi haddiyon, ji utho ( सूखी हड्डियों, जी उठो ) Hindi Jesus Song Lyrics

 

Sukhi haddiyon, ji utho ( सूखी हड्डियों, जी उठो ) Hindi Jesus Song Lyrics

"सूखी हड्डियों, जी उठो" यीशु मसीह का हिंदी भजन

सूखी हड्डियों, जी उठो,
यीशु के नाम में - 4

यीशु का नाम,
जो मुर्दा जिलाता है - 2
यीशु का नाम,
जो  लंगड़े चलाता है - 2
यीशु के नाम में है ठिकाना,
यीशु का नाम जो
आज़ादी दिलाता है - 2
ऐ बीमारियों, लाचारियों
छोड़ जाओ, यीशु के नाम में - 2
सूखी हड्डियों, जी उठो...

यीशु का नाम,
शिफा की शिफा है - 2
यीशु का नाम,
में ही फतेह है - 2
यीशु का नाम,
मिटाए गुनाह को
यीशु का नाम
करे ज़िन्दगी अता है - 2
ऐ बेड़ियों, ऐ बंधनों,
टूट जाओ, यीशु के नाम में - 2
सूखी हड्डियों, जी उठो...

यीशु का नाम जो,
सब से ही प्यारा है - 2
गिरे हुओं को
वो देता सहारा है - 2
यीशु के नाम में, में है सच्चाई,
यीशु का नाम ही,
मेरा काफारा है - 2
ऐ कमजोरियां, कमजोरियों
छोड़ जाओ, यीशु के नाम में - 2
सूखी हड्डियों, जी उठो...

छुटकारा मिलता है,
यीशु के नाम में - 2
रिहाई होती है,
यीशु के नाम में - 
मस्सा से भरते हैं,
यीशु के नाम में - 2
काम भी होते है,
यीशु के नाम में - 2
ऐ बीमारियों, लाचारियों
छोड़ जाओ, यीशु के नाम में - 2
सूखी हड्डियों, जी उठो...

👇👇👇👇👇

Post a Comment

0 Comments