"अपनी समझ का" यीशु मसीह का हिंदी भजन
अपनी समझ का न कभी लेना सहारा
मद्ददार प्रभु यीशु संग रहेगा।
यीशु संग होगा ..........
यीशु संग होगा सुन लो मेरे भाईयों
दिन बेहतर हर रोज बनेगा।
यीशु संग होगा सुन लो मेरे बहनों
जीवन में सदा आनंद मिलेगा।
1. पढ़के देखो बाइबल में ऐसा लिखा है
निर्दोष का ज्ञान है ऐसा लिखा है
भोले लोग समझदार बन जाते है
चख के देखो यीशु को इस में लिखा है -2
मधु से भी बढ़ के यीशु मीठा लगेगा
चमत्कार यीशु प्रभु संग रहेगा।
यीशु संग होगा .......
2. अपनी सारी चिंता को उसपे छोड़ दो
टूटे हुए रिश्तों को फिर से जोड़ दो
दुःख की बड़ी आंधी न झुका सकेगी
बढ़ते हुए तूफान के रुख को मोड़ दो -2
आतमा से बढ़ के जब आग बढ़ेगा
सलाहकार यीशु प्रभु संग रहेगा।
यीशु संग होगा .......
3. उसकी हजूरी में बस चलते जाए
हर दिन को बेहतर बनाते जाए
चाल-चलन को भी बदलते जाए
विश्वास को अपने बढ़ाते जाए -2
वो है राजा वो है आका वो संभाजेगा
वफादार यीशु प्रभु संग रहेगा।
यीशु संग होगा .......
👇👇👇👇👇
0 Comments