Jo tujhe chutkara chahiye ( जो तुझे छुटकारा चाहिए ) Hindi Jesus Song Lyrics

 

Jo tujhe chutkara chahiye ( जो तुझे छुटकारा चाहिए )  Hindi Jesus Song Lyrics

"जो तुझे छुटकारा चाहिए"  यीशु मसीह का हिंदी भजन

बलपूर्वक प्रवेश हो, स्वर्ग के राज्य में  
आप यीशु ने है कहा, अपने कलाम में (2)  
छोड़ दे शर्म हया........ (4) बात यह मान ले...  
जो तुझे छुटकारा चाहिए, यीशु का नाम ले.....(2)

1) आंधी भी शांत हो, यीशु के नाम में,  
मुर्दे भी ज़िंदा हो, यीशु के नाम में  
शैतान भी भागेगा, यीशु नाम में डांट दे  
जो तुझे छुटकारा चाहिए, यीशु का नाम ले......

2) यीशु के छू जाने से, गूंगे भी बोलते,  
उसकी पाक हज़ूरी अंधी, आंखे भी खोल दे  
पापियों को सदा, धो दे लहू पाक से  
जो तुझे छुटकारा चाहिए, यीशु का नाम ले......

3) जो कुछ धरती पे बांधेगा, यीशु के नाम से,  
स्वर्ग में बंध जाएगा, लिखा कलाम में  
अंधकार से युद्ध तेरा, ना कि लहू और मांस से  
जो तुझे छुटकारा चाहिए, यीशु का नाम ले...

👇👇👇👇👇

Post a Comment

0 Comments