"पाक रूह यीशु के करीब" यीशु मसीह की हिंदी आराधना
पाक रूह यीशु के करीब ले जा तू - 4
ईमान में बढ़ , जीना सिखा
सच्चाई की राहों पे तू चलना सिखा (2x2)
पाक रूह....
1. यीशु ही सहारा मेरा
यीशु ही कफारा मेरा (2x2)
सब को बचाने वाला
पिता से मिलाने वाला (2x2)
पाक रूह यीशु के करीब ले जा तू......
2. बाप (पिता) से निकला यीशु
और दुनिया में आया (2x2)
जो भी ईमान लाया
जिंदगी का ताज पाया (2x2)
पाक रूह यीशु के ......
3. यीशु से मिलूंगा जब मैं
सब कुछ कहूंगा तब मैं (2x2)
गले से लगाएगा वो
पोछ देगा मेरे आँसू (2x2)
पाक रूह यीशु के ......
👇👇👇👇👇
0 Comments