He he Prabhu, jag kartaar ( हे हे प्रभु, जग करतार ) Hindi Jesus Song Lyrics

 

He he Prabhu, jag kartaar ( हे हे प्रभु, जग करतार ) Hindi Jesus Song Lyrics

"हे हे प्रभु, जग करतार" यीशु मसीह का हिंदी भजन 

हे हे प्रभु, जग करतार  
मोहे अपने ही प्रेम से भर दे  
मोहे अपने ही रंग से रंग दे  
मुझे अपने ही प्रेम से भर दे  
हे हे प्रभु.....

1) प्रेम से छोड़ा स्वर्ग सिंहासन -2  
प्रेम से कर ली, मनुष्य देह धारण -2  
प्रेम से छोड़ा स्वर्ग सिंहासन  
प्रेम से कर ली, मनुष्य देह धारण  
तुम ही हो सत अवतार रे  
हे हे प्रभु.....

2) अंधों को नैन दी, कोढ़ी को काया -2  
मुरदों को भी, तुमने जिलाया -2  
अंधों को नैन दी, कोढ़ी को काया  
मुरदों को भी, तुमने जिलाया  
लीला तुम्हारी अपार रे  
हे हे प्रभु.....

3) प्रेम हमें भी, करना सिखा दो -2  
ऐसी राह पे चलना सिखा दो -2  
प्रेम हमें भी, करना सिखा दो  
ऐसी राह पे चलना सिखा दो  
बिनती करत, बार बार रे  
हे हे प्रभु जग करतार......

👇👇👇👇👇

Post a Comment

0 Comments