Sahara mujhko chahiye ( सहारा मुझको चाहिए ) Hindi Jesus Worship Song Lyrics

 

Sahara mujhko chahiye ( सहारा मुझको चाहिए )  Hindi Jesus Worship Song Lyrics

"सहारा मुझको चाहिए" यीशु मसीह की हिंदी आराधना

सहारा मुझको चाहिए  
सहारा दे मुझे खुदा (2x2)  
मुझे संभाल में गिरा - 2  
सहारा मुझको ....

1. यह बोझ जो गुनाहों का  
लेके आज मैं चल रहा (2x2)  
उठायेगा अगर कोई  
वह तू ही तो है ऐ खुदा (2x2)  
मुझे संभाल में गिरा - 2  
सहारा मुझको ....

2. कठिन हैं रास्ते बहुत  
खतरा है हर एक मोड़ पर (2x2)  
अँधेरी सायों को हटा  
दिखादे मुझको अब सहर (2x2)  
मुझे संभाल में गिरा - 2  
सहारा मुझको ....

3. जहाँ के रास्तों पे मैं  
अकेला चल न पाऊंगा (2x2)  
अगर जो चलना चाहूँ भी  
फिसल के गिर में जाऊँगा (2x2)  
मुझे संभाल में गिरा - 2  
सहारा मुझको ....

👇👇👇👇👇

Post a Comment

0 Comments