"हजूरी तेरी चाहिए" यीशु मसीह की हिंदी आराधना
हजूरी तेरी चाहिए
तेरे घर की तलाश मुझे (2x2)
तेरे बिन मैं किसकी स्तुति करूं
तेरे बिन मैं किसको भजूं (2x2)
तेरे चेहरे को देखूं सदा
तेरी महिमा को चख लूं जरा (2x2)
तेरे बिन में ....
तेरे वचनों का ध्यान करूं
मैं तेरे ही जैसा बनूं (2x2)
तेरे बिन में ....
तेरे सामर्थ्य को बरसा प्रभु
तू मुझको रिहा कर प्रभु (2x2)
तेरे बिन में ....
👇👇👇👇👇
0 Comments