"मैं न डरूंगा, विश्वास करूंगा" यीशु मसीह का हिंदी भजन
मैं न डरूंगा, विश्वास करूंगा - 4
मैं विश्वास करूंगा, मैं विश्वास करूंगा - 4
यीशु का सिपाही मैं जरूर बनूंगा - 2
मैं न डरूंगा ....
1) चाहे तो जान चली जाए
मेरा ईमान न जाए (2x2)
जो कभी मौत भी आए
यीशु की बाहों में आए (2x2)
यीशु मेरी जिंदगी, कभी न डरूंगा - 4
मैं न डरूंगा ....
2) आरों से जो चीरे गए
और जो खड़े विश्वास में
मौत को जो ललकार गए
सदा के यीशु के हो गए हैं (2x2)(4x2)
यीशु जिसके साथ वो, कभी न गिरेगा - 4
मैं न डरूंगा ....
3) यीशु है आप मेरा शाफी
वो है मेरे लिए काफी
हर समय साथ रहता है
वो मेरे पापों की माफी (2x5)(4x2)
यीशु की राहों में सदा मैं चलूंगा - 4
मैं न डरूंगा ....
👇👇👇👇👇
0 Comments