Tere prem se bhar de mujhe ( तेरे प्रेम से , भर दे मुझे ) Hindi Jesus Worship Song Lyrics

 

Tere prem se bhar de mujhe ( तेरे प्रेम से , भर दे मुझे ) Hindi Jesus Worship Song Lyrics

"तेरे प्रेम से ,भर दे मुझे" यीशु मसीह की हिंदी आराधना

तेरे प्रेम से , भर दे मुझे  
तू जैसा चाहे , बना दे मुझे  
मैं हूं मिट्टी , तू है कुम्हार  
तू जैसा चाहे , आकार दे दे  
मुझे तोड़ कर , फिर से  
नया , बना दे (2x2)

बदल , तू बदल  
मेरा जीवन , तू बदल  
तेरी ही , नम्रता से  
मुझको , तू भर

तूने मुझसे , प्यार किया  
सूली पर अपना , प्राण दिया  
अपने लहू का , मोल देकर  
तू ने मुझको , खरीद लिया  
पापों की , गुलामी से ,  
आज़ाद किया - 2x2  
लिया , तुने लिया  
मेरा सारा , दंड लिया  
दिया , तुने दिया  
अनंत जीवन दिया

तू जो कहे , वो मैं सुनूं  
तेरी आवाज़ , पहचानूं  
तू जैसा चाहे , वैसा रहूं  
तू जो सिखाए , वो मैं करूं  
तू ही बता दे , ऐ यीशु  
अब मैं , क्या करूं (2x2)  
पीछे , तेरे पीछे , तेरे पीछे में चलूं  
हरपल , तेरे संग , रहना मैं चाहूं

तू है , दाखलता  
मैं , डाली  
पवित्र पिता , है माली  
तुझमें मैं यीशु , बना रहूं  
तुझसे अलग होकर , में जी न सकूं  
फलदाई , मुझे बना , तू यीशु - 2  
भर , मुझे तू भर  
आत्मा के फल से भर (2x2)  
हरपल , हर एक पल  
देता रहूं , मैं फल

👇👇👇👇👇

Post a Comment

0 Comments