तेरे सिवा दुनियां में यीशु मसीह की हिंदी आराधना
तेरे सिवा दुनियां में
और कोई नहीं
तू है मेरा प्रभु
गिनती से भी ज्यादा ऊँचा
है प्यार तेरा
तू है, मेरा यीशु (6x2)
तेरी आराधना, तेरी आराधना (1x8)
1) समस्त स्वर्गदूत भी
नित्य तेरी स्तुति करता
परशुद्ध महिमा का
प्रभु है तू
समस्त प्रभु के सेवक
घुटने टेक के स्तुति करता
इहलोक के रक्षक
यीशु तू है (8x2)
कितना अच्छा पिता है
आराधना के राजा तू(2x2)
तेरी आराधना ....
2) तू मुझसे प्यार करके
सब कुछ तूने दिया
हर दिन मैं तेरी , स्तुति करूं
हर एक परिस्थिति में
हाथ पकड़ के ले चला
प्रतिदिन मैं तेरी
अनुगाई में चलूं (7x2)
कितना अच्छा पिता है
आराधना के राजा(2x2)
तेरी आराधना ....
तेरे सिवा दुनियां में ....
👇👇👇👇👇
0 Comments